What Is Insurance In Hindi | Insurance Full Details – Gameskills

 

  •  हेल्लो दोस्तों कही न कही आपलोग Insurance का नाम तो सुना ही होगा । तो आपलोग के विचार के बाद आप सभी का Confusion दूर कर दूंगा अगर आप पूरा पढ़ लोगे तो । 

Hello Everyone आज की इस Article में हम Discuss करने वाले  हैं What Is Insurance ? Insurance आखिर होता क्या है ? Insurance करने से क्या फयदा होता है ?

 

Insurance एक ऐसा Tool है जो कि Future में होने वाले Financial Losses से हमें Protect करता है। यानी कि Life और Property से जुड़े Risk Cover करता है Insurance.

 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी की भी Life में कभी भी कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है, तो Future में होने वाली किसी भी Happening को Insurance नहीं रोक सकता, लेकिन उस Particular Miss Happening की वजह से जो Financial Loss होता है। उससे हमें Protect करता है Insurance. यानी कि उस Loss की भरपाई Insurance Company करती है।

 

  • तो जान लेते हैं कि किस Procedure के तहत आखिर Insurance काम कैसे  करता है? 

Insurance एक Legal Agreement होता है। यह दो लोगो के बिच में होता है Ensure And Insured. Insurance Company को Ensure कहा जाता है, और Insured कहा जाता है उस Person को जो अपना Insurance कराता है।  तो इन दोनों के बीच में जो Legal Agreement होता है। यानी कि Insurance Company और वो Person जिसने कि अपना Insurance कराया है। इन दोनों के बीच में Legal Agreement है इस Legal Agreement को कहा जाता है Insurance Policy. तो जितनी भी Terms And Conditions होती हैं उस Particular Insurance से Related वो सभी के सभी Mention की जाती है Insurance Policy में। उन सभी Terms And Conditions पर दोनों Parties Agree करती हैं। यानी कि Insurance Company और वो Person जिसने कि अपना Insurance कराया है। तो Insurance Policy में Decide की गई Terms And Conditions के मुताबिक Insured Person को एक Fixed Amount Insurance Company को Pay करना होता है Regular Basis पर ,जिसे कहा जाता है Premium. Premium का Amount कितना होगा कब कब  Pay करना होगा। यानी कि Monthly Quarterly Yearly कब कब उसकी Payment करनी होगी। यह Policy पर Depend करेगा कि कौन सी Insurance Policy ली हुई है। Insurance Policy लेने के बाद अगर उस Person को कोई Loss होता है तो उस Loss की भरपाई Insurance Company करती है अगर वह Loss Cover होता है उस Person के द्वारा ली गई Insurance Policy में तो । यानी कि अगर वो Loss उस Person के द्वारा ली गई Insurance Policy के Terms And Conditions को Satisfy करता है तो ही Insurance Company की Liability बनती है उस Loss की भरपाई करने की।  तो इसीलिए किसी भी Insurance Policy को लेने से पहले उसके Terms And Conditions को अच्छे से Check कर लेना बहुत ज़्यादा ज़रूरी होता है। Insurance का Purpose किसी भी Person को Profit पहुंचाना नहीं होता बल्कि Insurance का Purpose यह होता है कि कोई भी Person उस Particular Loss के होने से पहले जिस Financial Level पर था Insurance Company को वापस से ला के उसी Financial Level पर Stand कर देती है। यानी कि उस Person का जितना Loss हुआ है उस Loss की भरपाई Insurance Company के द्वारा कर दी जाती है।  

  • अब अगर बात करें Insurance के Types की तो Insurance के Mainly 2 Types होते हैं :

1. life Insurance
2. general Insurance

Life Insurance और General Insurance यानी कि Life Insurance के अलावा जितने भी Types के Insurance होते हैं वो सभी Insurance Consider किए जाते हैं As A General Insurance :-

  1. Life Insurance :- इस Insurance में Insurance Company Promise करती है, Insured Person को Future में कुछ हो जाता है तो उसके द्वारा ली गई Insurance Policy में Decided Terms And Conditions के मुताबिक Insurance Company उस Person की Family को एक Fixed Amount का भुगतान करेगी। यह Insurance Policy लोग अपनी साथ का Secure करने के लिए लेते हैं। क्योंकि आज तो वह खुद अपनी Family की Support हैं लेकिन भगवान ना करे कि कल को उन्हें कुछ हो जाए तो उस Condition में उसके Family को बुरे दिनों का सामना न करना पड़े इसलिए Life Insurance लिया जाता है।
  2. General Insurance:-  जैसा कि Life Insurance से अलग जितने भी Types के Insurance होते हैं वो सभी Cover होते हैं General Insurance में। जैसे कि Health Insurance, Home Insurance, Motor Vehicle Insurance, Crop Insurance Etc…

 

  • Health Insurance :- इस Insurance में Health Issues की वजह से होने वाले खर्च की भरपाई Insurance Company करती है। लेकिन Insurance Company इलाज के खर्च की भरपाई सिर्फ तभी करती है। जब इलाज उन्हीं Hospitals में से किसी Hospital में हुआ हो, जो Insurance Company की तरफ से Insurance Policy में Mention किए गए हैं।
  • Home Insurance :- इस Insurance में Fire, Theft, Natural Disaster Etc की वजह से घर को हुए नुकसान की भरपाई Insurance Company करती है।
  • Motor Vehicle Insurance :- इस Insurance में गाड़ी के दुर्घटना ग्रसित हो जाने  या उसके चोरी हो जाने की वजह से होने वाले Loss की भरपाई Insurance Company करती है। India में Third Party Insurance Compulsory है।
  • Crop Insurance :- यह Insurance किसान को उसकी फ़सल के खराब होने की वजह से होने वाले Loss से Protect करता है। यानी कि अगर फ़सल खराब हो जाती है तो, उसकी भरपाई Insurance Company के द्वारा की जाती है। यह Insurance तब बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है जब उस फ़सल को उगाने के लिए कोई Loan लिया गया हो। और किसी वजह से फसल बर्बाद हो जाता है तो वैसे में पैसा मिलता है ।

 

तो अब तो आपको पता चल गया कि आखिर आपको Insurance  कब लेना चाहिए। इसकी जरूरत कब पड़ती है । तो आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी काफी अच्छी लगी होगी अगर और भी कुछ जानकारियां चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं ताकि आने वाले दिनों में आपको उसके बारे में भी देखने को मिल जाएगी। बाकी आप और भी कई सारी जानकारियां हमारे इस Blog पर मिल जाएगी। जिसे आप पढ़कर काफी जानकारियां इकट्ठे कर सकते हैं। तो अभी के लिए बस इतना ही मिलते हैं कि नए ब्लॉक के साथ। तब तक लिए थैंक यू।

OB41

OB41 ( UPDATE NOW )
 
 
DOWNLOAD THE NORMAL FREE FIRE APP      
 

Download File

DOWNLOAD OBB FILE – NORMAL FF

DOWNLOAD FILE

JUST 1 CLICK & FOR NORMAL FREEFIRE

DIRECT DOWNLOAD

2 thoughts on “What Is Insurance In Hindi | Insurance Full Details – Gameskills”

Leave a Comment