BITCOIN KYA HAI? BITCOIN BUY KARNE K PHYDE – GameSkills

What is Bitcoin Full Details? Bitcoin Buy Or Not? Bitcoin Kya Hai, Bitcoin Kharidna chahiye Ya Nahin ?

 

Bitcoin is a Virtual Currency. बिटकॉइन एक ऐसी करेंसी है जिसे कोई भी नहीं देख सकता यह वर्चुअल लुक में पाई जाती है इसे हम लोग इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह भेजने का काम करते हैं या फिर रखने का काम करते हैं जैसे कि हम लोग पेटीएम गूगल पर या फिर किसी भी बैंक में हम लोग पैसा रखने का काम करते हैं उसी तरह से यहां पर क्या होता है कि आप यहां पर ऑनलाइन अपने अकाउंट में रख सकते हैं। बिटकॉइन की चलन की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल होने लग गया है जैसे कि आपको न्यूज़ या फिर यूट्यूब या फिर कई जगह पर आपको इसके बारे में सुनने को मिलता होगा। बिटकॉइन बिटकॉइन को आप किसी भी करेंसी में खरीद सकते हैं जैसे कि डॉलर देना आज रूपीस या फिर किसी देश का आप करेंसी में बिटकॉइन को खरीद सकते हैं तो चलिए आखिरी सी के बारे में बात करेंगे बिटकॉइन आपको खरीदना चाहिए या फिर नहीं और आखिर बिटकॉइन आखिर होता क्या है सब कुछ जानेंगे इस ब्लॉग में।

What is Crypto Currency?


क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी ही होती है यानी इसका कोई आकार या कोई डिजाइन नहीं होता। यह कंप्यूटर में पर बनी करेंसी की तरह होती है, यह करेंसी सिर्फ आपको इंटरनेट पर ही मौजूद देखने को मिलेगा इसे कोई और 3डी नियंत्रण नहीं कर सकती इस पर कोई भी नोटबंदी का भी असर नहीं पड़ता जैसे कि इंडिया में कुछ साल पहले नोटबंदी के कारण कई लोगों का नुकसान हुआ था बट यहां पर कोई भी नोटबंदी का दिक्कत नहीं होने वाली है दुनिया में कई प्रकार के क्रिप्टो करेंसी होते हैं जैसे बिटकॉइन रेट क्वाइन सियाकॉइन रिपल और मोनूरो

आजकल क्रिप्टो करेंसी का कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय देखने को मिलता है क्योंकि यहां पर क्रिप्टोकरंसी में काफी ज्यादा मात्रा में लोगों को प्रॉफिट देखने को मिलती है।

BITCOIN KYA HAI?


Bitcoin के बारे जानने से पहले ये जानना जरूरी है की बिटकॉइन एक अंग्रेजी शब्द ‘Crypto’ है, जिसका अर्थ होता है गुप्त। क्रिप्टोग्राफी के नियम के आधार पर बिटकॉइन काम करती है। क्रिप्टोग्राफी का मतलब यह होता है कि कोडिंग भाषा को सुलझाने की कला होना चाहिए। बिटकॉइन बहुत तरह के होते है जो बिटकॉइन वॉलेट में सेव करते हैं। इसे हम एक सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए उपयोग करतें हैं। ये 0 और 1 सीरीज में आती है। जिसे समझना थोड़ा मुस्किल होता है।

Bitcoin में लाभ और हानि दोनो होने की संभावना होती है ।

Use Of Bitcoin ?


Bitcoin का उपयोग बहुत सारे अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स में किया जाता है। ये P2P ( Peer-to-peer ) नेटवर्क पर काम करता हैं। आजकल ज्यादातर ऑनलाइन डेवेलपर्स, NGOs इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स के लिए करते हैं। ऑनलाइन भुगतान जैसे हम बैंक में ट्रांसक्शन्स करते हैं, वैसे यहां पर भी होती है । हम पता लगा सकते है क भुगतान की है। अगर आप भुगतान करते है तो बिटकॉइन का रिकॉर्ड पब्लिक लैजर में नहीं होता है। इसे ट्रैक नहीं किया जा सकता जब किसी दो व्यक्तियों के बीच एक्सचेंज किया जा रहा हो। इसका रिकार्ड सिर्फ दो बार ही देखा जा सकता है एक बार जब किसी ने इसे खरीदा हो और दूसरी बार जब कोई इसे बेच रहा हो। मतलब की यहां पर सारे लोग सुरक्षित Bitcoin रख सकते है।

क्या Bitcoin में पैसा लगाना सही रहेगा या नहीं?

अगर हम पिछले कुछ सालों की बात करे तो, एक आकड़ा के अनुसार साल 2010 से लेकर 2018 तक लोगों ने बिटकॉइन में पैसा लगाकर काफी मुनाफा कमाया है। देखिये सबकी अपनी अपनी बात होती है फिर भी ये जरूरी नहीं की सबको मुनाफा ही हो । Bitcoin का हर साल ग्राफ ऊपर नीचे जाते रहता है, तो ध्यान रहे जब ही आप इसमें पैसा लगाए उससे पहले आपको इसके बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए। मतलब की Bitcoin की क्या हालत है उस वक्त जब आप पैसा लगाने की सोच रहे है।

Bitcoin कितना सुरक्षित है?

Bitcoin Block Chain Technology का इतेमाल करता है मतलब इसके डाटा बहुत सारे कंप्यूटर में जमा रहता है मतलब यदि आप भूल जाते है या आपका डाटा एक कम्प्यूटर से हट जाता है फिर भी आपका सारा Data दूसरे कंप्यूटर में स्टोर रहता है इसका मतलब है कि आपका Data –Safe है।

Bitcoin में व्यापार कैसे करते हैं?

Bitcoin डिजिटल वॉलेट में सेव होती है। उसे आप बस देख सकते हो छू नहीं सकते । इसकी कीमत हर जगह एक नहीं रहती हैं। इसकी कीमत अस्थिर होती है, ये दुनियाभर की गतिविधियों पर निर्भर करती है। इसकी कीमत कब बढ़ जाए कब घाट जाए किसी को पता नहीं होती है। क्रिप्टो ट्रेडिंग का कोई तय समय नहीं होता हैं इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

कितना सुरछित है Bitcoin में पैसा लगाना ?


2013 में RBI ने प्रेस से कहा था कि इसकी आधिकारिक अनुमति नहीं होती है, लेकिन इसमें कुछ जोखिम होते हैं। मतलब आपको ध्यान रखना है की अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने पैसे हमेशा के लिए खो देंगे। कई बार बिना किसी चेतावनी के बिटकॉइन की कीमत एक ही दिन में 30 से 40 फीसदी तक गिर जाती है। जिससे की बहुत नुकसान हो सकता है । इसलिए इसमें जाने से पहले अच्छे से सोच समझ ले ।

Bitcoin का रेट क्या है ?


वर्तमान में 1 बिटकॉइन की कीमत भारत में INR 18,48,155 है। इसका अथॉरिटी पर कोई कंट्रोल नहीं होता इसलिए मार्केट के हिसाब से लगभग रोज़ इसके दाम बढ़ते-घटते रहते हैं।

बिटकॉइन के लाभ
Bitcoin kya hai जानने के साथ-साथ इसके लाभ जानने भी ज़रूरी हैं, जो इस प्रकार हैं:

Profit Of Bitcoin:-


बिटकॉइन को दुनिया भर में कहीं भी और किसी भी देश में में भेजा जा सकता हैं।
इसका अकाउंट ब्लॉक नहीं किया जाता, जैसे कभी-कभी बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाते हैं, अगर कोई दिक्कत होती है तो।
अंतरराष्ट्रीय लेनदेन में इसका उपयोग कर सकते हैं और ट्रांजेक्शन फीस लगती हैं।

बिटकॉइन के नुकसान
Profit के बारे में जान लिए है तो इसके नुकसान के बारे में जान लेना जरूरी है।

इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है अगर आपका डेटा हैक हो जाए और रिकवर ना हो पाए या अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने सारे Bitcoin गवा देते हैं। मतलब आप भूल जाना की आपको आपका लगाया गया पैसा वापस मिलेगा ।

How To Buy Bitcoin?
Bitcoin खरीदने के लिए आप 2 वेबसाइटों का इस्तामल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे कैसे खरीदें-

Unocoin- यहां सबसे अच्छी बात यह है की इस वेबसाइट पर बिटकॉइन खरीदने के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं लगती है। अगर बिटकॉइन में कोई उतार-चढ़ाव होते है या नुकसान होता है तो आप तुरंत भेज सकते हैं या रख सकते हैं। यह कोई भी चार्ज बॉक्स नहीं लेता है। इसे ऑटो सेल भी कर सकते हैं।
Zebpay-आप बिटकॉइन की मदद से DTH बंद On भी करा सकते हैं इससे Amazon, MMT के वाउचर भी खरीद सकते हैं। मतलब आप Shopping भी कर सकते हैं।

 

 

Download Result

10 thoughts on “BITCOIN KYA HAI? BITCOIN BUY KARNE K PHYDE – GameSkills”

Leave a Comment